निपुण भारत मिशन के तहत मंझनपुर विकासखंड के प्रधानाध्यापकों की मासिक बैठक शुक्रवार को बीआरसी परिसर में संपन्न हुई।बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी डा० जवाहर लाल यादव ने कहा कि निपुण लक्ष्य प्राप्त करने हेतु कार्ययोजना बनाकर युद्ध स्तर पर कार्य करें।बैठक मेंआपूर्ति की जा रही निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का नए सत्र में 1 अप्रैल से बच्चों में वितरण व स्कूल चलो अभियान की तैयारी करना।
विद्यालयों में निपुण तालिका, निपुण लक्ष्य लगवाना,कायाकल्प 19 पैरामीटर से सम्बन्धी अवशेष कार्यो को पूर्ण करना ,यू डायस फिडिंग की स्थिति, स्कूल प्रोफाइल, टीचर प्रोफाइल, स्टूडेन्ट प्रोफाइल को पूर्ण करना व सांसद आदर्श खेल-कूद प्रतियोगिता हेतु पेंटिंग,काफ्ट व श्लोगन प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से बच्चो को प्रतिभाग कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में एआरपी ओम दत्त त्रिपाठी,अनूप कुमार वर्मा, मायापति त्रिपाठी,कृष्णकांत तिवारी,अतुल प्रकाश प्रजापति,विनोद श्रीवास्तव सहित विकासखंड के सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।