कौशाम्बी : नगर पंचायत अझुवा श्री राम कथा प्रेम यज्ञ व सामूहिक रुद्राभिषेक का आयोजन 21 मार्च से प्रारंभ

नगर पंचायत अझुवा में श्री राम कथा प्रेम यज्ञ का आयोजन वार्ड नंबर 8 दीप पैलेस गांधीनगर अझुवा में 21 मार्च दिन मंगलवार सुबह 10:00 बजे भव्य कलश यात्रा के साथ कथा का शुभारंभ हो रहा है जिसमें रोज दिन में 3:00 से सायंकाल 7:30 बजे तक कथा चलेगी यह कथा 31 मार्च दिन शुक्रवार को विश्राम होगी अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचिका श्रद्धेय इंदुमती रामायणी जी व राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण जी महाराज अयोध्या धाम के मुखारविंद से कथा की अमृत मई वर्षा होगी जिन्हें सुनने के लिए नगर पंचायत अझुवा सहित आसपास के भक्तगण पधारें यह कार्यक्रम 21 मार्च से शुरू होकर 31मार्च तक होगी इसके लिए समस्त नगर वासियों के द्वारा सभी तैयारी पूर्ण रूप से कर ली गई है। जिसमे की 19/03/2023 दिन रविवार को पूज्य राष्ट्रीय बाल संत अनुराग शरण जी महाराज अयोध्या धाम के नेतृत्व में नगर के सभी मोहल्लों में डोर टू डोर जा कर जनसंपर्क कर लोगो को आमंत्रित किया जिसमे नगर की महिलाओं से निवेदन किया गया कि दिनांक 21/03/2023 दिन मंगलवार को प्रातः 09 बजे को भव्य कलश यात्रा में शामिल हो कर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें। इस मौके पर डाo राकेश सिंह, बी सी भाई, दीपक साहू, सोनू केसरवानी, विपिन मोदनवाल, मनोज अग्रहरि, बच्चा भाई, मयंक कुमार, अंतिम अग्रहरि, अनिकेत कुमार सहित दर्जनों धर्म प्रेमी साथी मौजूद रहे।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment