प्रतापगढ़ : तालाब सागर में डूब रहे बच्चे की पुलिस ने बचाई जान

अंतू पुलिस के सतर्कता की वजह से सगरा में डूब रहे बच्चे को मिला नया जीवनदान,आपको बता दें मां चंद्रिका देवी धाम में दर्शन करने एवं मेला देखने आया बच्चा तालाब सागर में स्नान करने लगा पैर फिसल जाने की वजह से गहराई में चला गया।जिससे डूबने लगा तो मेले में तैनात पुलिस ने बच्चे की बचाई जान,घटना की सूचना पाकर मौके पर तत्काल थानाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अपनी पुलिस टीम के साथ पहुंचकर बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडवा चंडिका लेकर पहुंचे समय पर अस्पताल पहुंचने की वजह से बच्चे की बची जान,बच्चे का नाम ओम पांडेय पुत्र श्री गुरु चरण पांडेय सांगीपुर थाना क्षेत्र के मोती के पुरवा का रहने वाला बताया जा रहा है।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता बलराम दुबे की रिर्पोट।

Leave a Comment