श्रवण मास के प्रथम दिन कांवड़ यात्रियों के सुविधा को ध्यान में रखते जिला प्रशासन ने देर शाम झूंसी से शहर जाने वाले मार्ग को बैरिकेटिंग कर दो लेन में तब्दील कर दिया जिससे शास्त्री पुल से गुजरने वाले राजगीरों को जाम का सामना न करना पड़े।
श्रावण मास में सरकार की ओर से शासनादेश जारी होने के बाद कांवड़ियों के लिए एक लेन बंद करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। शास्त्री पुल का अभी दोनों लेन राहगीरों के खोला गया है। संभवतः शनिवार से कांवरियों की भीड़ अधिक बढ़ने के बाद शहर से झूंसी आने वाले शास्त्री पुल के मार्ग को पूरी तरह बंद कर कांवड़ यात्रियों के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा।