बरसात के मौसम में Eye Flu का इंफेक्शन तेजी से फैल रहा है. कंजक्टिवाइटिस (Conjunctivitis) आंखों की एक बीमारी है, जिसे आंख आना, आंखों का गुलाबी होना या पिंक आई भी कहते हैं।
कोरोना महामारी के बाद अब पूरे भारत में आई फ्लू नामक बीमारी व्यापक रूप ले रही है यह एक संक्रामक बीमारी है यह संक्रमितओं के संपर्क में आने से बहुत तेजी से फैल रही है प्रयागराज शहर में वर्तमान में इसके कई पेशेंट देखे जा सकते है।
प्रदेशवासियों को इस भयानक बीमारी से बचाव हेतु जब हमारी टीम ने प्रयागराज के मशहूर आई स्पेशलिस्ट डॉ राजीव वैश्य से इस पर वार्ता की उन्होंने इसके लक्षण बचाव एवं इस बीमारी से जल्द छुटकारा पाने हेतु कुछ चुनिंदा तरीके बताएं।
क्या है आई फ्लू के लक्षण
आंखों के होने वाले इन्फेक्शन को आई फ्लू या कंजंक्टिवाइटिस कहते हैं। इसमें इंफेक्शन होने वाले व्यक्ति की आंखें लाल हो जाती है।इसके साथ ही आंखों से पानी निकलता रहता है और सूजन हो जाती है। जिस कारण आंखों से साफ नहीं दिखता।
कैसे फैलता है ये संक्रमण
अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं तो आपको यह वायरस हो सकता है।यह वायरस संक्रमित व्यक्ति की आंखों से निकलने वाले आंसुओं के संपर्क में आने से संक्रमण बढ़ जाता है। इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति के खांसी के दौरान छींकने से भी संक्रमण फैल सकता है।
आई फ्लू से बचने के उपाय
थोड़े-थोड़े समय पर अपने हाथों की सफाई करें,
आंखों को बार-बार न छुएं,
अपने आसपास सफाई रखें,
अपनी आंखों को समय-समय पर धोएं,
अगर बाहर जाना ज्यादा जरूरी है तो काला चश्मा पहन कर जाएं,
पीड़ित व्यक्ति से आई कांटेक्ट बनाने से बचें,
संक्रमित व्यक्त के बेड, तौलिया या कपड़े इस्तेमाल न करें
टीवी-मोबाइल से दूरी बनाए रखें।