विकास खण्ड जसरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय बीकर में खण्ड शिक्षा अधिकारी जसरा अखिलेश वर्मा ने चौपाल लगाकर अभिभावकों को संबोधित किया। वक्तव्य में बताया कि किस प्रकार से विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित होगा। निपुण लक्ष्य हासिल करने में जनसमुदाय की भागीदारी पर विस्तृत चर्चा की। प्रत्येक अभिभावकों के कर्तव्यों को भी समझने पर बल दिया। चौपाल में मुख्य रूप से एआरपी सतीश कुशवाहा, प्रमोद मिश्रा, गिरीश सिंह, जितेंद्र मिश्रा, होरीलाल दिवाकर, रेखा देवी ग्रामप्रधान, अतुल कुमार सिंह अध्यक्ष, रामचन्द्र सिंह पटेल, प्रधानाध्यापक सुनील गौतम सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
