प्रयागराज : फोटोग्राफर्स सोसायटी ऑफ प्रयागराज द्वारा शहर में सिनेमैटिक कार्यशाला संपन्न

शहर के केसीज बैंक्वेट हाल, सिविल लाइन में वृहस्पतिवार को फोटोग्राफर्स सोसाइटी ऑफ प्रयागराज और फोटोग्राफर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से सिनेमेटिक वर्कशाप का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रशिक्षक (मेंटर) श्री राजा अवस्थी जी ने मौजूद फोटाग्राफरों को सिनेमेटिक की तकनीकी जानकारी देते हुए कहा कि क्रिएटिव बनिए काम और दाम दोनों मिलेगा।
मेंटर राजा अवस्थी ने फोटोग्राफरों को सिनेमेटिक की बारीकियों से अवगत कराया। इस दौरान कैमरा सेटिंग,सिनेमेटिक किट, एनडी फिल्टर के महत्व के बारे में जानकारी दी। साथ ही सिनेमेटिक शूटिंग के दौरान लाइट की व्यवस्था के बारे में भी बताया। गिम्बल सेटअप, सिनेमेटिक पोजिंग तकनीक, लाइव ब्राइडल सिनेमेटिक शूट और एडिटिंग में एआई के महत्व के बारे में भी जानकारियां दी।
कार्यशाला सुबह 11 बजे से शुरू हुई और शाम पांच बजे समाप्त हुई। इसमें बड़ी संख्या में शहर एवम् बाहर से आये फोटोग्राफर शामिल हुए और सिनेमेटिक की तकनीकी पक्षों का जाना। वर्कशॉप के समापन पर प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र भी दिया गया। अध्यक्ष राजीव कपूर ने बताया कि पी. एस. पी. अपने फोटोग्राफर भाइयों के लिए समय- समय पर इस तरह के शैक्षणिक कार्यक्रम का आयोजन पिछले कई सालों से करता आ रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच का संचालन कर रहे श्री संजय सागर जी ने पीएसपी संस्था के कार्यकारिणी के पदाधिकारियों अध्यक्ष श्री राजीव कपूर जी, उपाध्यक्ष श्री योगेंद्र कुशवाहा , सचिव श्री अतुल जयसवाल,उप सचिव श्री अजय साहू, कोषाध्यक्ष श्री रामकुमार यादव, सांस्कृतिक मंत्री श्री सौरभ चौधरी एवं मीडिया प्रभारी श्री त्रिभुवन प्रजापति और अपने कोर कमेटी के सदस्य श्री राजीव कपूर जी, श्री रूप श्रीवास्तव जी, श्री अनिल वर्मा जी ,श्री अमित विश्वकर्मा जी, श्री आशीष श्रीवास्तव जी,श्री आरडी केसरवानी जी ,श्री अनूप टंडन जी, श्री संजय सागर जी,श्री विपिन शर्मा जी, श्री विश्वजीत अरोरा जी ,सतीश शुक्ला जी एवं श्री देवेंद्र शर्मा जी सराहना करते हुए धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम के मुख्य सहयोगी डिजीटेक, केडी कलर लैब लखनऊ, दी कैमरा जंक्शन,फोटो प्लाजा,अरोरा फिल्म्स,अखिलेश फोटो फ्रेमर, ज्योति फोटो गुड्स आदि शामिल हुए।
इस दौरान मुख्य रूप से कार्यक्रम के अतिथि रहे श्रीमती लक्ष्मी अवस्थी जी (अध्यक्ष फोटोग्राफिक सोसाइटी ऑफ इलाहाबाद), श्रीमती अवंतिका टंडन (अध्यक्ष प्रयागराज महिला व्यापार मंडल ) श्री एस के यादव जी श्री संजय बनोधा जी, श्री कमल रस्तोगी जी, श्री विक्की सूरी जी, श्री दिनेश चंद्र गुप्ता जी,श्री मधुर मल्होत्रा, श्री संजय मलिक जी ,श्री अनिल वर्मा जी, श्री टोनी बक्शी जी, श्री तनुज अरोरा जी, श्री विनोद मिश्रा जी, श्री मनीष खन्ना जी मौजूद रहे।

Leave a Comment