प्रयागराज : बाजार गए मजदूर की नहीं हुई वापसी

कौंधियारा थाना अंतर्गत कुकुड़ी हरि का पूरा में रमेश कुमार पुत्र संतलाल चमार मजदूरी करने के बाद संयम 5:00 अपने घर पर आया और नहाने के बाद साइकिल लेकर बाजार के लिए हुआ रवाना जिसमें अभी तक रमेश कुमार अपने घर वापस नहीं लौटा आनन-फानन में गुमशुदा रमेश कुमार को ढूंढने के लिए रिश्तेदारी में परिजन गए लेकिन वहां पर भी रमेश कुमार नहीं मिला कहा जा रहा है रमेश कुमार लंबाई 5 फिट और शर्ट सफेद पेंट नीला पहनकर घर से अतरी बाजार के लिए गया हुआ था रिश्तेदारों के यहां परिजनों ने ढूंढने का प्रयास किया तो वहां पर रमेश कुमार की बरामदगी नहीं हुई जिसमें थाना कौंधियारा को लिखित तहरीर देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई।

Leave a Comment