बांदा : घरेलू कलह से परेशान वृद्ध ने जहर खाया, मौत

घरेलू कलह से परेशान वृद्ध ने घर से दूर जहरीला पदार्थ खा लिया। वह अचेत होकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने देखा तो घरवालों को जानकारी हो सकी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराए जाने की सलाह दी। लेकिन परिजन पुलिस को सूचना दिए बगैर शव को घर ले गए।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई गांव निवासी राममनोहर (65) पुत्र बिटोहा ने रविवार की सुबह घर से दूर चला गया और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ ही देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। वह अचेत होकर गिर गया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी राममनोहर के पुत्र देवीचरण को दी। मौके पर पहुंुचे पुत्र ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुत्र देवीचरन का कहना है कि घरेलू कलह के चलते उसके पिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी की है।

Leave a Comment