पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त गंगानगर एवं सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के पर्यवेक्षण में तथा थाना प्रभारी फूलपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा 2 नफर अभियुक्त सुनील कुमार उर्फ सुशील कुमार उम्र करीब 25 वर्ष एवं अशोक कुमार पासी उम्र करीब 32 वर्ष जनपद प्रतापगढ़ को टप्पेबाजी के 35 हजार रुपए तथा आठ अदद अवैध देसी बम के साथ फूलपुर क्षेत्र अंतर्गत उग्रसेनपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया है। बीते 19 .07.2023 को चंद्रिका देवी जो कि मियां का पूरा स्टेट bank of baroda में रिश्तेदार के खाते में 50 हजार जमा करने जा रही थी तभी रास्ते में उपरोक्त अभियुक्त गण द्वारा लैपटॉप के माध्यम से रिश्तेदार के खाते में पैसा जमा करने का हवाला देकर चंद्रिका देवी से धोखाधड़ी करते हुए टप्पेबाजी कर रुपए लेकर फरार हो गए थे इसके क्रम में थाना फूलपुर द्वारा दिनांक 4.8.2023 को संबंधित अभियुक्तगणों को टप्पेबाजी के पैसे 35 हजार रुपए तथा आठ अदद अवैध देसी बम के साथ गिरफ्तार किया गया है।