कौशांबी : रास्ते में भरे नाली के पानी से निकलने को मजबूर आम जनमानस ,जिम्मेदार बेखबर

नगर पंचायत सिराथू जनपद कौशांबी में इन दिनों आप जिधर भी नजर डालेंगे ,आपको गंदगी और अव्यवस्था ही नजर आयेगी। लोग अव्यवस्थाओं के साथ जीने को आदी हो चुके हैं। इसका कारण ये है कि नगर पंचायत सिराथू में जनता की शिकायत सुनने वाला कोई नहीं है। कभी सुनवाई हो भी गई तो शिकायत पर कार्रवाई नहीं होगी। चारों ओर फैली गंदगी को देखकर लोगों के मन में भयंकर बीमारी का डर सता रहा है।इसी अव्यवस्था की तस्वीर वार्ड नंबर 5 जानकीपुर में देखने को मिली, जहां बरसात के कारण तालाब भर गया है, जिस कारण उल्टा तालाब का पानी नालियों और रास्ते में भर जाता है,जिससे लोगों को पवित्र मास में मंदिर में पूजा करने से पहले नाली के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।इस संबंध में स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत सिराथू में शिकायत भी किया , लेकिन हीला हवाली करके वापस कर दिया जाता है। ऐसा लगता है कि या तो नगर पंचायत सिराथू के कर्मचारी काम नहीं करना चाहते या जिम्मेदार अधिकारी काम करवाना नहीं चाहते। अव्यवस्था का यही हाल रहा तो वो दिन दूर नहीं जब कोई भयंकर बीमारी नगर पंचायत सिराथू की जनता को अपनी चपेट में ले लेगी।

Leave a Comment