बारा विधायक ने भगवान श्री राम की मूर्ती का किया अनावरण, 26 उपकेंद्रों पर निर्माण कार्य शुरू
बहुप्रतीक्षित अब तक का देश का सबसे बड़ा कार्यक्रम 11करोड़ पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण और विसर्जन कार्यक्रम का श्री गणेश सोमवार को भव्यता पूर्ण विशाल कलश यात्रा निकालने के साथ ही कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया। सर्व प्रथम सुजावन देव स्थित भगवान श्री राम की मूर्ती का अनावरण बारा विधायक डा. वाचस्पति ने किया। इसके बाद घूरपुर के राम लीला मैदान पर कार्यक्रम के अधिष्ठाता स्वामी विश्सेवर महराज जी, श्री राम दास महराज़ जी (बापू जी) गुजरात, विनय सिंह राष्ट्रीय मंत्री भानू गुट, बारा विधायक डा वाचस्पति के नेतृत्व में भारी संख्या में श्रद्धालु जय श्री राम, हर हर महादेव की जयकारे लगाते डीजे के भक्ति गीतों पर झूमते नाचते कलश यात्रा निकाल सुजावन देव मंदिर पहुंची।
जहां पर पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्यक्रम का श्री गणेश किया। अनावरत एक माह तक चलने वाली भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद और भोजन ग्रहण किया। प्रथम दिन भंडारे का आयोजन दिनेश केसरवानी ने किया। पार्थिव शिवलिंगों के निर्माण हेतु बनाए गए 26उप केंद्रों के शामिल अध्यक्षों ने कलश में जल भरकर अपने अपने उपकेंद्रों में ले जाकर पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कार्य शुरु किया। इस बीच क्षेत्र भक्तिमय हो गया ।
हर ओर जय श्री राम, हर हर महादेव गुंजायमान रहा। घूरपुर बाज़ार से लेकर तीन किलोमीटर दूर सुजावन देव मंदिर कार्य क्रम स्थल तक श्रद्धालुओ का रेला लगा रहा। प्रमुख रूप से आचार्य हरि कृष्ण शुक्ल, जितेंद्र केसरवानी, विमल कुशवाहा, कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी शिवम द्विवेदी , मीडिया प्रमुख व कार्यक्रम प्रमुख ऋषभ द्विवेदी, कार्यक्रम मुख्य संरक्षक शेखर भाई, राम कुमार शर्मा, रमाशंकर तिवारी, शेष मणि द्विवेदी, राजू तिवारी, सहित भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घूरपुर थाना प्रभारी मय फोर्स मौजूद रहे।