चका में सघन स्वास्थ्य एवं संचार अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वास्थ्य शिविर मे 300 मरीजों की जांच कर दवा दी गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।
सैदाबाद के चका प्राथमिक विद्यालय मे डा. मामून ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, उल्टी-दस्त,गठिया आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक डा. मामून ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। इसके अलावा ठंड का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं।
इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। जांच कराने पहुंचे लोगो ने कहा कि प्रधान सुनील भारती व समाजसेवी डाक्टर कौशर अली का यह प्रयास सराहनीय है।
योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है। इस अवसर पर डा. डिके पाण्डेय, डा० खालिद ,राशिद साहब , नाहिद बशिर, अकबर हासमी, नीलम यादव, अल्वीना पूजा, अनुज सिंह, सीमा जायसवाल, प्रेनरा श्रीवास्तव, महेश, सूर्य प्रकाश, मननशाह, आयुष, सलमान, विमला आदि डाक्टरों की टीम मौजूद रहे। शिविर में आए मरीजों का बिना किसी शुल्क के मास्क भी दिए गए।