ईशान किशन को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के अजय जडेजा

भारत की युवा टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया को पांच मैचों की टी20 सीरीज में 4-1 से हराया। इस जीत से जहां फैंस बेहद खुश हैं, वहीं पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने भारतीय क्रिकेट में खिलाड़ियों के चयन और टीम से बाहर करने की नीतियों की कड़ी आलोचना की। जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में तीन टी20 मैचों के बाद ईशान किशन का नाम प्लेइंग-11 से गायब देखकर हैरान थे।

ईशान ने तीन मैचों में दो अर्धशतक जड़े

दरअसल, ईशान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में तीन मैचों में 36.67 की औसत और 144.74 के स्ट्राइक रेट से 110 रन बनाए थे। इनमें दो अर्धशतक शामिल हैं। ईशान ने शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जड़े थे। हालांकि, तीसरे मैच में खराब बल्लेबाजी और खराब विकेटकीपिंग के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया था। उनकी जगह आखिरी दो मैचों में जितेश शर्मा खेले थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण को कोच की भूमिका दी गई थी।

ईशान को बेंच पर बैठाने और आखिरी दो मैचों के लिए उनके नाम पर विचार नहीं करने पर अजय जडेजा बेहद नाराज दिखे। ईशान को आईसीसी विश्व कप में भी सिर्फ दो मैच खेलने का मौका मिला था। जडेजा ने कहा,भारतीय क्रिकेट में खारिज करना बेहद आसान है। चयन के बारे में ज्यादा कोई नहीं सोचता। यह दशकों से हो रहा है। हमने हाल ही में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली है। ईशान किशन को सिर्फ तीन मैच मिले। मैं उस खिलाड़ी को पसंद करता हूं क्योंकि वह उन कुछ लोगों में से है जिन्होंने वनडे मैचों में भारत के लिए दोहरा शतक बनाया है।

जडेजा ने टीम मैनेजमेंट से पूछे सवाल

जडेजा ने कहा- क्या उन्हें थकान के कारण वापस भेज दिया गया था? क्या तीन मैच खेलने के बाद वाकई उन्हें इतनी थकान थी कि आराम दिया गया? भारतीय टीम मैनेजमेंट पिछले दो साल से उनका ट्रायल लेने में व्यस्त हैं। अगर आप उनकी परीक्षा लेते रहेंगे, तो वह खुद को कैसे टीम में बना सकेगा? पिछले दो साल से ईशान ने कितने मैच खेले हैं? टीम इंडिया की यह समस्या आज की नहीं है, यह काफी पुरानी है। हम खिलाड़ियों का सही से चयन नहीं करते पर निकाल बड़ी आसानी से देते हैं।

ईशान ने 58 और 52 रन की पारी खेली

जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी गई थी। ईशान को बाहर कर टीम मैनेजमेंट ने तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया था। तीसरे टी20 में किशन खाता भी नहीं खोल सके थे। किशन ने इससे पहले विशाखापत्तनम में 39 गेंदों पर 58 रन की प्रभावशाली पारी खेलकर सीरीज की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तिरुवनंतपुरम में दूसरे टी20 में 32 गेंद में 52 रनों की शानदार पारी खेली। अजय जडेजा ने कहा, ‘ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की पूरी टी20 सीरीज में भी नहीं खेले। अगर यह जारी रहता है, तो आप कैसे सुनिश्चित करेंगे कि वह पूरी तरह से तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चमके रवि बिश्नोई ,टी20 विश्व कप के लिए दावा मजबूत ,चहल-अक्षर को दे रहे टक्कर:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत किया।

विश्व कप में भारतीय टीम भले ही अंतिम बाधा पार नहीं कर सकी, लेकिन उसने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। लगातार 10 मैच जीतकर भारतीय टीम ने दबदबे को साबित किया। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप पर है। उसके लिए तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में खेलते दिख सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ युवा खिलाड़ियों ने प्रदर्शन करने के बाद अपना दावा भी मजबूत किया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रवि बिश्नोई ने शानदार प्रदर्शन किया और वह प्लेयर ऑफ द सीरीज बने। दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर ने पांच मैचों में नौ विकेट लिए और आगामी टी20 विश्व कप के लिए अपना दावा मजबूत किया। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। वहां तीन टी20 मैच खेले जाने हैं। उसके बाद भारत को जनवरी में घरेलू मैदान पर तीन टी20 अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने हैं। फिर सीधे टीम इंडिया टी20 विश्व कप में उतरेगी। हालांकि, खिलाड़ियों को आईपीएल में तैयारी करने और खुद को साबित करने का मौका मिलेगा।

कुलदीप और जडेजा की जगह पक्की

टीम में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की जगह मौजूदा प्रदर्शनों को देखते हुए तय मानी जा रही है। अब तीसरे स्पिनर के लिए किसी एक चयन होगा। हालिया प्रदर्शनों को देखें तो रवि बिश्नोई अन्य खिलाड़ियों से आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं। उन्हें अक्षर पटेल और युजवेंद्र चहल से कड़ी टक्कर मिल रही है।

बिश्नोई को चहल पर तरजीह मिलनी तय

रवि बिश्नोई का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुना जाना टीम प्रबंधन की दीर्घकालिक रणनीति का हिस्सा है। भारत को विश्व कप से पहले छह टी20 खेलने हैं और समझा जाता है कि 23 साल के रवि बिश्नोई को युजवेंद्र चहल पर तरजीह मिलनी तय है। चहल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। उन्हें वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। चहल ने इस साल नौ टी20 मैचों में नौ विकेट लिए हैं। वहीं,बिश्नोई ने 11 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने की बिश्नोई की तारीफ

रवि बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए पहले मुकाबले में चार ओवर में 54 रन दिए थे। इसके बाद उन्होंने शानदार वापसी की और कसी हुई गेंदबाजी की। आस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने भी यह स्वीकार किया उनकी गेंदों को खेलना आसान नहीं है। वेड ने कहा,”उनके स्पिनरों ने अच्छा प्रदर्शन किया। बिश्नोई ने खास तौर पर चारों मैचों में शानदार गेंदबाजी की। उन्हें खेलना आसान नहीं था।”

मुरलीधरन भी बिश्नोई के फैन

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा,”बिश्नोई दूसरे लेग स्पिनर से अलग है। वह तेज गेंद डालते हैं और गेंद को स्लाइड कराते हैं। मददगार विकेटों पर उन्हें खेलना काफी कठिन है।”

Leave a Comment