हिट एंड रन केस के लिए नया कानून

केंद्र सरकार के नए कानून विरोध में वाहन चालकों की हड़ताल, आमजन हुए परेशान: पुलिस ने किया लाठीचार्ज

हिट एंड रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) पर नए सख्त कानून के विरोध में बस व ट्रक चालक सोमवार को हड़ताल में उतर गए। आटो-टेंपो वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए। सड़कों पर चक्के थमने से नए साल के पहले दिन ही आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई जगहों पर ट्रक चालकों ने हाईवे जाम कर दिया।

हिट एंड रन (सड़क दुर्घटना कर भागने) पर नए सख्त कानून के विरोध में बस व ट्रक चालक सोमवार को हड़ताल में उतर गए। आटो-टेंपो वाले भी इस हड़ताल में शामिल हुए। सड़कों पर चक्के थमने से नए साल के पहले दिन ही आमजन को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान कई जगहों पर ट्रक चालकों ने हाईवे जाम कर दिया। उन्हें हटाने के लिए पुलिस को लाठियां चलानी पड़ीं।

देर रात परिवहन आयुक्त चंद्रभूषण सिंह ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को आदेश दिया कि वे कर्मचारी यूनियनों से बात करके हड़ताल खत्म कराएं। केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए नए कानून में सड़क दुर्घटना कर भागने वाले चालकों को 10 साल की सजा व सात लाख रुपये जुर्माने की बात कही गई है। इसको लेकर ही ट्रक, बस व आटो चालक आक्रोशित हैं।

एआरएम से भिड़े ड्राइवर

रोडवेज के अनुसार 5504 बसों में सिर्फ 852 बसें ही चलीं, जबकि 4652 बसें तो प्रदेशभर में फैले डिपो से निकल ही नहीं सकीं। चारबाग व कैसरबाग अड्डे पर ड्राइवर एआरएम से भिड़ गए। एआरएम से मारपीट के आरोप में नाका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

सोमवार सुबह 10 बजे से कई जिलों में सड़कों पर चक्के थम गए।

नए कानून के विरोध में रोडवेज बसों और ट्रकों से लेकर आटो-टेंपो तक खड़े हो गए। इससे यात्रियों और कारोबारियों को परेशान होना पड़ा। मथुरा में आगरा- दिल्ली हाईवे पर सुबह 10 बजे ट्रक चालकों ने जाम लगा दिया।

छह घंटे तक लगा रहा भीषण जाम

छह घंटे तक हाईवे पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई। जाम से यात्री परेशान रहे। शाम चार बजे पुलिस ने पीएसी बुला ली तो चालकों ने पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने चालकों पर लाठियां चलाकर उन्हें खदेड़ा।

ट्रक और बस चालकों ने बरेली और शाहजहांपुर में दिल्ली- लखनऊ हाइवे पर भी वाहन खड़े कर दिए। फिरोजाबाद में सुबह रूपसपुर के पास हाईवे पर ट्रक चालकों ने जाम लगा कर प्रदर्शन किया। आगरा में चालकों ने आम लोगों से मारपीट की।

खड़ी रहीं रोडवेज बसें, ट्रक चालकों ने हाईवे किया जाम तो पुलिस ने चलाईं लाठियां, ट्रक और रोडवेज बस के अलावा,आटो-टेंपो वाले भी हड़ताल पर अड़े हैं। नए साल के पहले दिन ही यातायात बुरी तरह से प्रभािवत हुआ।

कोई नहीं नेतृत्वकारी, वाट्सएप पर प्रसारित संदेशों से हड़ताल

वाट्सएप पर प्रसािरत संदेश के आधार पर चालकों ने हड़ताल की। कोई संगठन अगुवाई नहीं कर रहा है। लखनऊ के चारबाग, कैसरबाग, आलमबाग स्टेशनों पर बसें खड़ी रहीं। क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के बाद चालकों पर कार्रवाई का आदेश नहीं है, फिर भी सभी वाट्सएप संदेश पर भरोसा कर रहे हैं।

सभी आरएम, एआरएम व आरटीओ व एआरटीओ को निर्देश दिया गया है कि वे चालकों को जागरूक करें। उन्हें बताएं कि अभी कानून प्रभाव में नहीं आया है, यदि इसमें समस्या है तो निस्तारण कराया जाएगा, जनता को परेशानी में डालना गलत है।

Leave a Comment