बंगाल ईडी अटैक ,अधिकारियों की हत्या की थी शाजिश’

ईडी का आरोप- तृणमूल नेता के उकसावे पर हत्या करने के उद्देश्य से हुआ हमला

प्राप्त जानकारी के अनुसार संदेशखाली में हत्या करने के उद्देश्य से अधिकारियों पर हमला किया गया था। बंगाल में 16 घंटे के भीतर ईडी अधिकारियों पर दो बार हमला हुआ था। राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा टीएमसी नेता शंकर आढ्य को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान अधिकारियों पर फिर हमला हुआ।

16 घंटे में दो बार हमला , ईडी अधिकारीयों के सिर फाड़े, 3 एफआईआर दर्ज

कोलकाता। उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। शुक्रवार सुबह तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर उसके समर्थकों द्वारा हमला किए जाने के मामले में केंद्रीय एजेंसी ने शनिवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि टीएमसी नेता के उकसावे पर हत्या करने के उद्देश्य से अधिकारियों पर हमला किया गया।

तीन एफआइआर दर्ज, 16 की गिरफ्तारी

ईडी ने डीजीपी और एसपी को हमले के फुटेज के साथ ईमेल से शिकायत की है। पुलिस ने संदेशखाली हमले के मामले में तीन एफआइआर दर्ज की है। पुलिस ने इस घटना में अब तक 16 लोगों की गिरफ्तार किया है।

16 घंटे में दो बार हुआ हमला

बंगाल में 16 घंटे के भीतर ईडी अधिकारियों पर दो बार हमला हुआ था। राशन घोटाले की जांच के सिलसिले में ईडी द्वारा टीएमसी नेता शंकर आढ्य को गिरफ्तार कर ले जाने के दौरान अधिकारियों पर फिर हमला हुआ। ईडी के अधिकारी जब तृणमूल नेता को गिरफ्तार कर ले जा रहे थे, तब उनके समर्थकों ने केंद्रीय एजेंसी के वाहनों पर पथराव किया तथा तोड़फोड़ की।

महिलाओं को सामने रखकर भारी विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस प्रर्दशन में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं। बता दें कि कल जिले के संदेशखाली में तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापा मारने पहुंची ईडी की टीम पर उनके समर्थकों ने जानलेवा हमला किया था।

टीएमसी नेता ने खोली थी फॉरेक्स कंपनी

ईडी ने शुक्रवार देर रात 17 घंटे की पूछताछ के बाद टीएमसी नेता शंकर आढ्य को गिरफ्तार किया। केंद्रीय एजेंसी सूत्रों के मुताबिक, टीएमसी नेता के घर से 8.30 लाख रुपये नकदी बरामद की गई है। इसके अलावा, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं, जो राशन घोटाले से जुड़े हुए हैं।

नगांव नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन तथा टीएमसी नेता शंकर आढ्य की गिरफ्तार के दौरान हमला

बीते शुक्रवार को तृणमूल नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी के दौरान हुआ था हमला

ईडी सूत्रों से पता चला है कि टीएमसी नेता शंकर आढ्य की फॉरेक्स कंपनी है, जिसके जरिए काली कमाई को सफेद किया जाता था। हवाला के जरिए रुपये का लेनदेन होता था। शंकर राशन घोटाले में गिरफ्तार मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक का काफी करीबी बताया जा रहा है।

पुलिस की मदद के बिना नहीं हो सकता हमला: कांग्रेस

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि पुलिस की मदद के बिना यह हमले नहीं हो सकते। केंद्रीय एजेंसी पर हमला काफी गंभीर मामला है, लेकिन प्रदेश की मुखिया ममता बनर्जी चुप्पी साधे हुई हैं। दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा है कि ईडी पर दोबारा हमला बता रहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। राज्य में गणतंत्र की हत्या कर दी गई है।

भ्रष्ट टीएमसी नेताओं के उकसावे पर इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। माकपा नेता बिकास रंजन भट्टाचार्य ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई है।

Leave a Comment