उत्तर प्रदेश सरकार ने Vvips से रिक्वेस्ट की है कि 10 दिनों तक अयोध्या ना आयें। यदि आए भी तो श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट या प्रशासन को सूचना देकर ही आए। जिससे उन्हें सुविधा प्राप्त कराई जा सके।
अयोध्या एडीजी ने बताया कि राम भक्तों के लिए प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक मंदिर के कपाट खुले रहेंगे।
प्रभु श्री रामलला के दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
अयोध्या नगरी में प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं। 23 जनवरी को करीब 5 लाख श्रद्धालुओं का अनुमान लगाया जा रहा है, जिसकी वजह से कुछ असुविधाओं का भी सामना हुआ, परंतु पुलिस प्रशासन ने जल्द ही स्थिति पर काबू पा लिया। इसलिए 24 जनवरी यानी आज 23 जनवरी के हालात से सबक लेते हुए भी Vvips को अयोध्या ना आने की अपील की गई है। अभी श्रद्धालुओं का तांता लगे होने के कारण अति विशिष्ट मेहमानों को असुविधा हो सकती है। योगी सरकार के अनुसार अयोध्या में श्री राम दर्शन में असाधारण भीड़ को देखते हुए वीआईपी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से अनुरोध किया गया है कि आने वाले इन 10 दिनों में अयोध्या की अपनी यात्रा का प्रोग्राम फिक्स करने से पहले अयोध्या प्रशासन, श्री राम जन्मभूमि क्षेत्र ट्रस्ट या उत्तर प्रदेश सरकार को सूचना दें। जिससे उनसे संबंधित व्यक्तियों की सुविधा और आराम के लिए उन्हें सुविधा प्राप्त कराई जा सके। सहयोग के लिए आप सभी का धन्यवाद।
प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रभु श्री राम जी के दर्शन की अनुमति
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि भक्तों को प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 11:00 बजे तक प्रभु श्री राम के दर्शन के अनुमति है। प्रभु श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा के बाद राम भक्तों के अयोध्या आने की रफ्तार हुई बहुत तेज अयोध्या की सड़कों से मंदिर प्रांगण तक श्रद्धालुओं का लगा हुआ है तांता। हर तरफ भीड़ ही भीड़ है, पुलिस प्रशासन के लिए भीड़ पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। एक दिन में पांच पांच लाख से भी अधिक श्रद्धालु प्रभु श्री राम दर्शन को पहुंच रहे हैं भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन की कई तैयारियां की गई हैं और साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों के दर्शन की भी जिससे प्रभु श्री राम दर्शन सभी को हो सकें। इसी के चलते प्रशासन ने रात्रि 11:00 बजे तक श्री राम मंदिर में दर्शन की अनुमति दी है।
व्यवस्था की गई है और बेहतर
मंगलवार को अयोध्या में रिकॉर्ड के अनुसार करीब 5 लाख से अधिक राम भक्तों ने किया दर्शन। भीड़ के चलते हालात हुए गंभीर जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या पहुंचना पड़ा। जबकि कुछ ही समय में व्यवस्थाएं फिर से पटरी पर लौट आई। बुधवार सुबह राम मंदिर में राम भक्तों को एक-एक करके दर्शन कराए जा रहे हैं। अयोध्या प्रशासन से जानकारी मिली कि कल की अपेक्षा आज हालात काबू में है तीन-तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है लंबी-लंबी लाइन होने के बावजूद भी आधे आधे घंटे में ही राम भक्तों को प्रभु श्री राम लाल के दर्शन हो पा रहे हैं। अब लाइन लगाकर दर्शन हो रहे हैं एक और से दर्शन के लिए श्रद्धालु जा रहे हैं और वहीं दूसरी ओर से उनको दर्शन करा कर उनकी वापसी भी की जा रही है। कल की अपेक्षा आज अधिक सुरक्षा कर्मियों की व्यवस्था भी की गई है।
बड़े-बड़े अधिकारी अयोध्या में मौजूद
लॉ एंड ऑर्डर के DG प्रशांत कुमार को अयोध्या प्रांगण में ही रोका गया है। वह खुद दर्शन की व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। DG लॉ एंड ऑर्डर मंगलवार से ही उन्होंने अपने कार्य को संभाल लिया था एवं उनके साथ गृह सचिव भी मंदिर प्रांगण में व्यवस्थाओं को मजबूत करने में लगे हैं। असाधारण भीड़ को देखते हुए अयोध्या जाने वाली यूपी की सरकारी बसें रोक दी गई हैं। मंदिर के तरफ जाने वाले सभी मार्गों को 4 से 5 किलोमीटर पहले से ही बंद कर दिया गया है सिर्फ पैदल श्रद्धालुओं को ही लाइन से जाने की अनुमति मिली।