सिप्पी गिल कनाडा में थे जब यह एक्सीडेंट हुआ। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी ‘रूबिकॉन’ पलट गई, उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। सिप्पी गिल ने अपने एक्सीडेंट का वीडियो खुद ही सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया।
जानकारी मिल रही है कि फेमस पंजाबी गायक और अभिनेता गिल का गाड़ी से एक्सीडेंट हो गया है। गिल कनाडा में थे जब यह दुर्घटना हुई। कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में उनकी गाड़ी ‘रूबिकॉन’ पलट गई, उनके इस एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सिप्पी ने बताया – हम सभी प्रकृति का आनंद लेने के लिए अपने दोस्तों के साथ ब्रिटिश कोलंबिया कनाडा गए थे। इसी बीच मेरे दोस्तों ने मेरे साथ रूम में रुकने का फैसला लिया।
गायक ने शेयर किया वीडियो मैं अकेले ही ऑफ-रोडिंग करने इस बीच निकल पड़ा। कार से जाते समय ही गाड़ी पलट गई। मुझे हल्की फुल्की चोटें आई, पर गाड़ी बुरी तरह डैमेज हो गई। वहीं पास से गुजर रहे एक अंग्रेज ने मेरी मदद की। अंग्रेज ने मदद करते करते यह भी बताया कि यहां इस रोड पर अक्सर एक्सीडेंट होते रहते हैं। अच्छी बात ये है कि सिप्पी को चोटें कम लगी हैं। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। अच्छी बात तो यह है कि सिंगर सिप्पी को ज्यादा चोटें नहीं आई, वरना बहुत बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।
यह वीडियो में साफ देखा जा सकता है की गाड़ी की हालत क्या है और ऐसी स्थिति में क्या हो सकता था। पर सिंगर के चेहरे पर स्माइल है। यह बहुत खुशी की बात है कि सिप्पी गिल ठीक हैं।
आपको बता दें कि सिप्पी गिल पंजाबी सॉन्ग के लिए जाने जाते हैं। यह इंडस्ट्री के फेमस सिंगर्स की लिस्ट में छाए हुए हैं। इनका गाना ‘सोलमेट’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा साल 2017 में रिलीज हुआ गाना ‘बेकदरा’ को अभी तक 180 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। सिप्पी का ये अबतक का बेस्ट सॉन्ग रहा है जो ऑडियन्स के बीच इतना सुना गया।