विजय सेतुपति करेंगे विभीषण का रोल रणबीर की रामायण में आईए जानते हैं कब शुरू होगी शूटिंग।

साउथ अभिनेता विजय सेतुपति को लेकर खबर आई सामने कि वह फिल्म रामायण में विभीषण का किरदार अदा करेंगे । ‘Ramayana’ नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ने 2024 में रिलीज होने के लिए काफी उत्साह जाहिर किया है। फिल्म में रणबीर कपूर, साईं पल्लवी और यश के होने की खबर पहले से ही सामने आ रही हैं। फिल्म की स्टार कास्ट में विजय सेतुपति के जुड़ने की भी खबरें आ रही हैं।

विजय सेतुपति रामायण में विभीषण की भूमिका में नजर आ सकते हैं। खबर के अनुसार, नितेश और विजय के बीच चर्चा चल रही है, जिसमें सेतुपति विभीषण का किरदार बताया जा रहा है नितेश तिवारी ने हाल ही में फिल्म की कहानी पर चर्चा करने के लिए विजय के साथ एक बैठक की थी।

रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि विजय सेतुपति ने इस फिल्म को करने के लिए अपना इंटरेस्ट दिखाया है। जहां तक यह भी जानकारी मिली थी कि कुंभकरण के किरदार के लिए बॉबी देओल के लिए विचार कर रहे हैं नितेश । परंतु बॉबी देओल के फिल्म में होने को लेकर फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसके साथ यह भी विचार किया जा रहा है कि सनी देओल को लेकर अहम भूमिका के लिए।

फिल्म की स्टार कास्ट को फाइनल करने के बाद फरवरी के बाद मार्च तक 2024 में फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है। रणबीर कपूर को भगवान राम के रूप में देखने के लिए उनके फैंस बहुत उत्सुक हैं।

Leave a Comment