गौसनगर में चला बुलडोजर, माफिया परास्त पत्रकारों की सुरक्षा की मांग l

चल गया बुलडोजर और अंततः जमीन कब्जा करो अभियान पर अंकुश लगा, हार गए माफिया के चमचे भ्रष्ट पुलिस वाले और उनके मीडिया साझेदार
प्रयागराज। प्रयागराज विकास प्राधिकरण का बुलडोजर आज गौस नगर की उस जमीन पर चल गया जहां पर कुछ दिन पहले छीनी गई जमीन पर पुनः कब्जा कर अवैध प्लाटिंग कर लिया था। इस संबंध में समाचार चला तब प्रकाश में आया कि किस तरह से माफिया प्रशासन द्वारा अब जमीनों पर पुनः कब्जा कर रहा है।
आपको मालूम होगा कि माफिया से छुड़ाई गई सरकारी जमीन पर पुन: कब्जा कर लिया गया। जब एक चैनल पर इसकी खबर चली तो माफिया के हिस्सेदार कुछ भ्रष्ट पुलिस वाले मीडिया की आड़ में धंधा चलाने वाले कुछ लोगों ने झूठी शिकायत कर एक पत्रकार को जेल भिजवाने का प्रयास किया था। मामला इसी के बाद तूल पकड़ लिया।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब ने इस मसले को उठाया । पत्रकार के समर्थन में खड़े हुए ।साथ ही प्रयागराज के उच्च अधिकारियों तक पूरे मामले को पहुंचाया। इसकी गूंज
लखनऊ तक पहुंच गयी थी।
पत्रकार को बचाने के बाद जमीन माफिया के कारनामों के खिलाफ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब द्वारा मुहिम चलाई गई। सारे अधिकारियों को बताया गया कि कैसे जमीन पर कब्जा करने वाले भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया के कुछ लोगों को हिस्सेदार बना कर सरकारी जमीन कब्जा कर रहे हैं। उनके खिलाफ बोलने वालों के विरुद्ध झूठी शिकायतें की जाती हैं, और उन्हें जेल भिजवाने का प्रयास किया जाता है। सारी बात से अवगत होने के बाद मंडल आयुक्त श्री विजय विश्वास पंत व प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री अरविंद चौहान ने जांच बैठा दी। जांच के बाद जमीन माफिया का सारा कच्चा चिट्ठा खुल गया और अंततः आज प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने जमीन पर बुलडोजर चलाकर दीवारें गिरा दी और कब्जा हटा दिया।
गौस नगर की इस जमीन पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने अवैध प्लाटिंग को गिरा दिया।
जोनल अधिकारी ने विज्ञप्ति में कहा है कि
. गौस नगर (करैली) 12 मार्केट के सामने, मुन्ना मस्जिद मार्ग, प्रयागराज में लगभग 3-4 बीघा में अवैध प्लाटिंग / बाऊण्ड्रीवाल निर्माण को ध्वस्त किया गया।

उपर्युक्त कार्यवाही में जोनल अधिकारी के अतिरिक्त क्षेत्रीय अवर अभियन्ता थाना करैली पुलिस बल, पी०ए०सी०बल, नायब तहसीलदार, लेखपाल एवं पी०डी०ए० प्रवर्तन टीम उपस्थित रहें।

उल्लेखनीय है की कार्यवाही की सूचना से हड़कंप मच गया और इस काम में लगे लोग जमीन माफिया भ्रष्ट पुलिस वाले और मीडिया की आड़ लेकर जमीन माफिया बने लोगों ने खूब हाथ पैर मारे। लेकिन उनकी एक भी न चली। पता तो यहां तक चला कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण मैं बहुत प्रयास किया गया किंतु अधिकारियों ने मामला संगीन समझकर सारे कागजात निकाल लिए और तुरंत ऑर्डर होकर आज कब्जे पर बुलडोजर चल गया।
सरकार की नीतियों के विरुद्ध कब्जा करने की बात से प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक सत्ता की गलियारे में हड़कंप मचा था।

भ्रष्ट पुलिस वालों की करतूतो की जानकारी 3 दिन पहले पुलिस कमिश्नर श्री अरुण गाबा को दी गई थी। आज खबर आई कि कीटगंज के कीडगंज थाना अध्यक्ष को लाइन भेज दिया गया है। इसी थाने से पत्रकार को जेल भेजने का प्रयास हुआ था।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संयोजक वीरेन्द्र पाठक ,अध्यक्ष दिनेश तिवारी व अन्य सदस्यों ने प्रशासन की कार्रवाई का स्वागत किया है साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा की व्यवस्था भी किए जाने की मांग की है। पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करने वालों में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब के संस्थापक व संरक्षक वीरेंद्र पाठक अध्यक्ष दिनेश तिवारी,संदीप तिवारी,राजेंद्र गुप्ता,पवन उपाध्याय, शैलेश कुमार यादव, कुलदीप शुक्ला,धीरज कुमार,आशीष भट्ट,शम्स ताज,आमिर,मोहम्मद लईक,आरव भारद्वाज,विकास मिश्रा,नीतीश सोनी,इमरान युसूफ़ी, मितलेश पाठक,आयुष श्रीवास्तव,आरिज़ खान,शिशिर गुप्ता,अनुपम शुक्ला,संतोष शर्मा,आशीष पांडेय,पीयूष पांडेय,पवन मिश्रा,प्रवीण मिश्रा,ललित सोनी,मंगला तिवारी,मनोज सिंह,नन्हे सिंह ,पवन पटेल,पवन पाल,मोहम्मद सलमान,रंजीत निषाद,ज़िया सिद्दीकी, सौरभ कुमार,रितेश शुक्ला,पंकज,शुक्ला,जी एन वेश, दिव्यांश पांडेय ,राजिक,मोहम्मद शकील, टी.के.पांडेय,शामू कुशवाहा,गगन सिंह, आदि है।

Leave a Comment