गया दौरे से पहले लालू-तेजस्वी का पीएम मोदी पर हमला


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीखे हमले किए हैं। लालू यादव ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आज गया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राजनीति और उनकी पार्टी का पिंडदान करने आ रहे हैं।


वहीं, तेजस्वी यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, “आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी। प्रधानमंत्री जी, बिना हड्डी की जुबान से झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह इन पहाड़ों को तोड़ देगी। 11 साल अपनी और 20 सालों की एनडीए सरकार का हिसाब दो।”

इधर, प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह गया दौरे को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इनमें एनएच-31 के बख्तियारपुर से मोकामा खंड का चार लेन निर्माण, बक्सर थर्मल पावर प्लांट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नेटवर्क शामिल हैं।

इसके अलावा पीएम मोदी मुजफ्फरनगर में होमी भाभा कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन करेंगे, जिससे राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी। साथ ही गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस और वैशाली-कोडरमा बौद्ध सर्किट ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे। पीएम मोदी मगध विश्वविद्यालय में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

– प्रियांशु अमन

Leave a Comment