अभिषेक कुमार
जगदीशपुर – गया में भाकपा माले के 11वें राज्यसम्मेलन में भाग लेने प्रतिनिधियों का चुनाव शनिवार को जगदीशपुर नगर के कोतवाली स्थित पार्टी कार्यालय में संपन्न हो गया।जगदीशपुर, पीरो, बिहिया व शाहपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा निष्पक्ष तरीके से मतदान कर चयनित प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया।राज्यसम्मेलन में भाग लेने जाने वाले कुल 36 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद कुल 179 नामित मतदाताओं में से कुल 125 लोगों ने अपने अपने मतों का प्रयोग किया।

इस चुनावी प्रक्रिया में कुल 13 लोगों को राज्यसम्मेलन में भेजे जाने पर मुहर लगी।वहीं कुल तीन प्रत्याशियों को बराबर बराबर मत प्राप्त होने की स्थिति में मतदान केंद्र पर ही पर्यवेक्षक औऱ निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष लॉटरी निकाल कर एक उम्मीदवार का चयन किया गया।संपन्न हुए चुनाव में पर्यवेक्षक के तौर पर राज्य कमिटी सदस्य संजय कुमार और निर्वाची पदाधिकारी पीरो के पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह मौजूद रहे।चुनाव सम्पन्न होने के बाद वक्ताओ ने कहा कि नीतीश मोदी के फासीवादी नीति के ख़िलाफ़ भाकपा माले मुकम्मल जवाब देने के लिए 11वें राज्यसम्मेलन में राजनीतिक विचार विमर्श कर बिहार की आम अवाम के वास्तविक जरूरतों को लेकर लड़ने का कार्यक्रम तय करेगी।साथ ही महिलाओं के बराबरी के अधिकार और किसानों के समस्याओं के निदान व सिंचाई के लिए समुचित व्यवस्था समेत बिहार के सभी गांव, गलियों, कस्बों शहरों में सुव्यवस्थित पक्की नाली गली, पथ निर्माण बिजली पानी के लिए नई नीति बनाने की रणनीति तैयार की जाएगी।इस दौरान भाकपा माले सचिव कमलेश यादव, दुधुल सिंह, वकील वृदानंद सिंह, उमेन्द्र प्रसाद, बिनोद कुशवाहा, इंदु सिंह, पिंटू प्रसाद, मनीर आलम ,वीरेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, शाहनवाज खान, अंसारी कादिर अली, हरेंद्र सिंह,
अरुण कुमार,गोपीचंद, सीता कुमारी आदि उपस्थित थे।