जितेन्द्र कुमार
बिहिया – भोजपुर जिले बिहिया प्रखंड के प्रारंभिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा 5 व 8 की संपन्न परीक्षाओं के बाद शनिवार से प्रखंड अंतर्गत सभी संकुल संसाधन केन्द्रों पर कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। मूल्यांकन कार्य करने के लिए संकुलाधीन विद्यालयों से शिक्षकों को संकुल विद्यालय पर प्रतिनियुक्ति की गयी है।

प्रतिनियुक्त सभी शिक्षक विद्यालय सारणीयन, मूल्यांकन रजिस्टर, छात्रों के प्राप्त अंकों की प्रतिशत आदि कार्य करते हुए सभी रिपोर्ट तैयार कर आगामी 16 मार्च तक बीआरसी कार्यालय बिहिया को सौंप देंगे ताकि रिपोर्ट को ससमय जिला कार्यालय भेजा जा सके।जानकारी के अनुसार प्रखंड के वर्ग 5 में कुल 2340 तथा वर्ग 8 में 2695 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं।मूल्यांकन कार्य का अनुश्रवण प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अरविंद कुमार एवं बीआरपी राजीव रंजन उर्फ महेश जी ने भिन्न-भिन्न संकुल संसाधन केन्द्रों पर भ्रमण कर किया।
फोटो कैप्सनःकॉपियों का मूल्यांकन कार्य करते शिक्षक