ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्रों ने बकाया मानदेय के लिए खोला मोर्चा

शशि कुमार सुमन

तरारी – तरारी प्रखंड के ग्राम कचहरी सचिव और न्यायमित्रों ने अप्रैल 21 से मार्च 22 तक बकाया मानदेय के भुगतान के लिए आंदोलन के लिए मोर्चा खोल दिया है ।सोमवार को ग्राम कचहरी सचिव मोहन प्रसाद, उषा कुमारी, गुड्डू सिंह, रिंकू देवी ,संगीता कुमारी ,अनिता कुमारी, ज्योति कुमारी, और मनमोहन प्रसाद सिंह ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी से मुलाकात कर बकाए मानदेय की यथाशीघ्र भुगतान करने के लिए ज्ञापन सौंपा है। तरारी प्रखंड के डुमरिया ग्राम कचहरी के सचिव गुड्डू सिंह ने कहा कि भोजपुर जिले के अन्य प्रखंडों में ग्राम कचहरी सचिव और न्याय मित्रों की मानदेय भुगतान हो चुकी है ।जबकि सुदूर ग्रामीण इलाका तरारी प्रखंड के विषम परिस्थिति में भी विधि व्यवस्था बरकरार रखने और पंजियों की संधारण में अथक परिश्रम करने वाले ग्राम कचहरी सचिवों और न्याय मित्रों की कामचलाऊ मानदेय राशि भी एक वर्ष से बकाया रखा गया है ।यथाशीघ्र मानदेय भुगतान नहीं किया जायेगा तो आंदोलन पर उतारू होने की विवश होगें।

Leave a Comment