भाकपा का प्रखंड कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना शुरू

जितेन्द्र कुमार

बिहिया – प्रखंड कार्यालय बिहिया के समक्ष भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के बैनर तले गुरूवार से नौ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू हुआ। धरना के दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहिया सीओ पर तानाशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि गंदे पड़े डुमरांव महाराज की जमीन पर बुद्ध व अम्बेडकर पार्क बनाने के उद्देश्य से साफ सफाई कर शेड बनवाया गया था जिसे सीओ ने ध्वस्त कर दिया। भाकपा कार्यकर्ताओं ने सीओ पर कार्रवाई करने की मांग करते हुए 9 सूत्री मांगों से संबंधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा।सौंपे गये मांगपत्र में भूमिहीन परिवारों को 10 डिसमिल जमीन देने, पर्चाधारियों को पर्चे वाली जमीन पर कब्जा दिलाने, बाढ़ पीड़ितों को मुआवजा दिलवाने, पंचायतवार शिविर लगाकर दाखिल खारिज करने व सीओ का तबादला करने की मांगें शामिल हैं।धरना में शंकर पासवान, नरेन्द्र कुमार सिंह, शिवमुनी पासवान, महादेव गोंड़, चन्द्रमा पासवान, काशी यादव, वंशी यादव, मीना कुंअर, मुनी देवी, मीना देवी, उदय पासवान व जिला सचिव मंडल सदस्य उतम प्रसाद समेत दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Comment