लखनऊ
हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास और स्वामी प्रसाद मौर्य भिड़े,
लखनऊ के ताज होटल में हो रहे एक कार्यक्रम में हाथा पाई और मारपीट।
स्वामी प्रसाद के साथ मौजूद समर्थकों ने राजूदास और परमहंस दास को पीटा।
स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने राजू दास और परमहंस दास की जमकर पिटाई की।
महंत राजूदास का बयान
स्वामी प्रसाद मौर्य पर केस दर्ज कराऊंगा।
स्वामी प्रसाद के समर्थकों ने मुझे पीटा।
हम 3-4 लोग थे स्वामी के साथ 50 लोग थे।
स्वामी प्रसाद ने अपने समर्थकों को मेरी तरफ ललकारा।
स्वामी प्रसाद ने कहा मारो इसे यही राजूदास है।
मेरे पास कोई भाला या तलवार नहीं है।