कौशांबी के मजरा काशिया गांव में : संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी पर लटक रहे युवक की मौत, पुलिस के पहुंचने पर लाश को उतारा गया परिजनों का कहना है कि मानसिक तनाव में लगाई फांसी

संदिग्ध परिस्थितियों में फाँसी पर लटक रहे युवक की मौत

पुलिस के पहुंचने पर लाश को उतारा गया परिजनों का कहना है कि मानसिक तनाव में लगाई फांसी

कौशाम्बी के कोखराज थाना क्षेत्र के बंगला पर मजरा कशिया पश्चिम गांव में प्रदीप कुमार राजपूत पुत्र सीता राम राजपूत की गुरुवार की रात्रि को लगभग 8 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है परिजनों द्वारा बताया जा रहा हैं कि वह जेल से आने के बाद गुमसुम रहता था लेकिन बात हजम होने लायक नहीं है सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतक अभी एक माह पहले ही जेल से जमानत पर छूटा था यह अपने तीन भाइयों में दूसरे नम्बर का था परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल हैं।

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के बंगला मजरा कशिया पश्चिम निवासी प्रदीप राज पूत उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र सीता राम के परिजनों ने बताया कि प्रदीप कुमार ने कमरे के छत में लगे चुल्ले में रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर लिया है जब मौके पर ग्रामीण और पुलिस पहुंची तो प्रदीप के पैर जमीन पर टिके थे। आखिर इसका जवाब भीड़ के बीच कोई नहीं दे सका है जिसे आत्महत्या बताया जा रहा है कही हत्या तो नहीं है। हालांकि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है दबी जुबान से ग्रामीणों ने बताया कि प्रदीप राजपूत का ककोढा की हत्या से भी तार जुड़ा था जिसमें वह जेल भी गया था ।मौत कैसे हुई है इस पर ग्रामीण जुबान नहीं खोलना चाहते है फांसी की मौत संदिग्ध बताई जाती है।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment