एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह के संस्थापक कैप्टेन वी के वर्मा जी की पुण्य तिथि पर पौधा प्रदर्शनी एवं हवन
एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह के सभी विद्यालयों में आज दिनांक २४.०२ .२०२३ को विद्यार्थियों द्वारा पौंधों का प्रदर्शन किया गया। विगत १५ जुलाई २०२२ को संस्थापक कैप्टेन वी के वर्मा के जन्मदिन के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा पौधरोपण किया गया था तथा इन पौधों का विद्यार्थियों द्वारा संरक्षण एवं संवर्धन किया गया तथा आज दिनांक २४.०२.२०२३ को एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह के संस्थापक कैप्टेन वी के वर्मा जी की पुण्य तिथि पर इन पौधों को प्रदर्शित किया गया। विद्यार्थियों के इस प्रयास के लिए उन्हें प्रमाण पत्र दिए गए। एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह के संस्थापक की सातवीं पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन किया गया। एम एल कान्वेंट मीरापुर में प्रधानाचार्या मीना जौहरी, एम एल कान्वेंट करेली में प्रधानाचार्या अनुरूप श्रीवास्तव , एम एल कान्वेंट मेंहदौरी में प्रधानाचार्या रश्मि गुप्ता , एम एल कान्वेंट बाघम्बरी गद्दी में प्रधानचार्य प्रेमेन्द्र कुमार एवं एम एल कान्वेंट करेलाबाग में प्रधानाचार्या निमिषा श्रीवास्तव एवं सभी शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
इस अवसर पर एम एल कान्वेंट विद्यालय समूह के अध्यक्ष पुनीत वर्मा ने कहा – ” इस क्रिया कलाप का उद्देश्य छात्रों में पौधों के प्रति रूचि एवं संरक्षण की आदतों का विकास करना है। मात्र पौधरोपण से पर्यावरण का संरक्षण संभव नहीं है जब तक की पौधों की देखभाल उनके वृक्ष बनने तक न की जाये।