कौशाम्बी ओसा गांव में बने सरकारी प्राथमिक विद्यालय की जर्जर छत के नीचे पढ़ रहे स्कूली बच्चे
सिराथू तहसील के प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में छत ढहने से एक मजदूर की मौत होने के बाद नहीं चेते अधिकारी
कौशाम्बी। शिक्षा के मंदिरों की हालत जर्जर हो गई है। यहां पढ़ रहे विद्यार्थी अपनी जान जोखिम में डाल कर रोजाना अपना भविष्य संवारने पहुंच रहे हैं मंझनपुर क्षेत्र के ओसा गांव में बने सरकारी प्राथमिक विद्यालय की छत जर्जर अवस्था में है जहां बारिश में पानी टपकता रहता है वही छत का प्लास्टर गिर रहा है छत के निर्माण में लगी सरिया जंग लग कर बाहर निकल आई है जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।
ओसा ग्राम वासी सागर मौर्य बताते है बिल्डिंग के निर्माण में भ्रष्टाचार इस कदर हुआ कि मात्र 5 साल बाद ही छत से पानी टपकने लगा था इस बिल्डिंग का निर्माण 2006 में कराया गया था जिसमें इंद्रजीत सरोज द्वारा उद्घाटन का बोर्ड भी लगा है मात्र 16 वर्षों में यह बिल्डिंग इतनी खराब कैसे हो गई यह बड़ी जांच का विषय है अगर जांच हुई तो बिल्डिंग बनाने वाले ठेकेदार पर गाज गिरना तय है हाल ही में जिले के सिराथू तहसील के प्राथमिक विद्यालय के निर्माण में छत ढहने से एक मजदूर की मौत हो गयी थी।और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन भ्रष्टाचार में लिप्त ठेकेदार अधिकारी नहीं चेते तो, स्कूल के मासूम छात्र भ्रष्ट शिक्षा विभाग के आगे बेबस होकर मौत के साए में भविष्य सवारने को मजबूर हैं।
हालांकि स्कूल के अध्यापकों द्वारा शिक्षा विभाग व नगर पालिका के ईओ से कई बार जर्जर बिल्डिंग के बारे में अवगत भी कराया गया, लेकिन शिक्षा विभाग के भ्रष्ट अफसरों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. लिहाजा समय रहते शासन ने कोई ध्यान नहीं दिया तो भविष्य में बड़ी घटना हो सकती है, जिसका खामियाजा मासूम बच्चों को भुगतना पड़ेगा।