सांसद ने प्रेसवार्ता कर केंद्र सरकार द्वारा पेश किए जाए बजट की किया सराहना
कौशाम्बी जिले के सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर ने प्रेसवार्ता करते हुए केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को जमकर सराहना किया। इस दौरान उन्होंने कहाँ कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 साल पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित बजट लाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अमृतकाल का पहला बजट एक ऐसा बजट है जो विकसित भारत के विराट नीव का निर्माण करेगा। अमृतकाल का यह पहला बजट लोक कल्याणकारी है यह गरीबों किसानों, आदिवासियों दलितों, पिछड़ों, वंचितों, आर्थिक रूप से पिछड़े तथा मध्यम वर्ग को सक्षम बनाने वाला बजट है। यह बजट एक गौरव शाली, वैभव शाली भारत के निर्माण का बजट है। इस बजट में समाज के हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया 1 केन्द्र सरकार द्वारा आम बजट पेश करते समय बजट के सात आधार ( 1- समावेशी विकास, 2- वंचितो को वरीयता, 3- बुनियादी ढ़ाचें और विकास, 4- क्षमता विस्तार, 5 हरित विकास,6-युवा शक्ति, 7 वित्तीय क्षेत्र को मजबूती) बनाये गये है।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिपोर्ट