कौशाम्बी : सिराथू विधायिका पल्लवी पटेल ने सदन में उछाला दुर्गा भाभी सेतु का मसला

सिराथू विधायिका पल्लवी पटेल ने सदन में उछाला दुर्गा भाभी सेतु का मसला

सिराथू विधायक डॉ० पल्लवी पटेल ने गंगा नदी पर लगभग 300 करोड़ रुपए की लागत से शहजादपुर गांव के निकट बने दुर्गा भाभी सेतु निर्माण पर सवाल खड़ा किया है बुधवार को उन्होंने विधानसभा में सेतु निर्माण में हुई लापरवाही का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरने का प्रयास किया। विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र सिराथू के शहजादपुर में एक पुल बना है पुल के उद्घाटन के 3 माह बाद उसकी सरिया उखड़ कर बाहर आने लगी इस पुल का नाम दे दिया गया दुर्गा भाभी सेतु एक ऐसी महिला का नाम दिया गया जिन्होंने अपने गौरवशाली योगदान के दम पर इतिहास में अपना नाम दर्ज किया उनके नाम पर बनने वाला लगभग 300 करोड़ रुपए का पुल 3 महीने भी नहीं चल पाया। अगर नाम देना था तो मेहुल चौकसी नीरव मोदी अथवा गौतम अडानी का नाम दे देते दुर्गा भाभी का क्यों दिया अगर उनका नाम दिया ही था तो कम से कम उसकी इतनी गुणवत्ता सुनिश्चित कर लेते कि कम से कम इतने साल वह चल जाता जितना पुराना इतिहास दुर्गा भाभी का है सदन में उठाए गए सिराथू विधायक का यह मुद्दा इंटरनेट मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

गुड मॉर्निंग भारत संवादाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment