तहसीलदार सिराथू ने पुनः नाप करा कर लोगों के मुआवजे की आपत्ति दर्ज का निस्तारण कराया गया मलाक भायल ग्राम व नोडिया करेंटी के ग्रामीण निर्धारित नाप से असंतुष्ट थे जिसका ग्रामीणों ने एस ए एलो (n h a i) ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराया था जिसकी नाप कराने के लिए तहसीलदार सन्तोष कुमार व नायब तहसीलदार अपनी राजस्व टीम के साथ मलाक भायल ग्राम सभा में पहुंचे और निष्पक्ष नाप कराने के बाद सभी आपत्ति कर्ताओं ने जाँच कर नाप कराने से सन्तुष्ट रहे।

सभी लोगों ने अपनी सही नाप होने से तहसीलदार की प्रसन्नता जाहिर की व हस्ताक्षर कर सहमति दर्ज करायी मौके पर नायब तहसीलदार,कानून गो,दिलीप दुबे,लेखपाल रियाज अहमद,रितेंद्र सिंह,मान सिंह,दिलीप कुमार,पूनम मौर्य आदि तमाम ग्रामीणों की मौजूदगी रही।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशु कुमार मिश्रा की रिर्पोट।