विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी दिल्ली पब्लिक स्कूल देवरख नैनी में शुक्रवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें होली गीत पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए । कार्यक्रम के माध्यम से कवियों ने हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया।
शुक्रवार की दोपहर स्कूल के प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने “होली खेले रघुवीरा” गीत पर जमकर ठुमका लगाए। कार्यक्रम के माध्यम से कवियों ने हास्य कविता के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया। इस दौरान लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर खुशियां मना रहे थे। कार्यक्रम में ठंडई, चिप्स, पापड़ का दौर शाम तक चलता रहा। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रबंधिका सोनू सिंह राघव ने आए हुए सभी अतिथियों को अबीर गुलाल लगाकर स्वागत किया तथा उनको होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय के बच्चों ने भी एक दूसरे के ऊपर अबीर गुलाल लगाकर जमकर खुशियां मनाई। इस मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकाएं एवं स्टाफ गण मौजूद रहे।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता देवा श्रीवास्तव की रिपोर्ट।