चित्रकूट : खड़े ट्रक में बाइक सवार भिड़ा , हेलमेट न पहने हुए होने से हुई मौत

छीबों पेट्रोल पंप के पास राजापुर की तरफ जा रहे एक ट्रक के पहिया पँचड़ होने की वजह से ट्रक चालक ने बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी कर पहिया खोल रहा था कि पीछे से तेज रफ्तार एक बाइक सवार युवक खड़े ट्रक से जा भिड़ा बताया जाता है कि टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार के हेलमेट नहीं पहनने की वजह से चोंट इतनी लगी कि सिर फट गया आशंका जताई जा रही है कि अत्यधिक रक्तस्राव होने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी होने पर भास्कर मिश्रा थानाध्यक्ष राजापुर घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बताया जाता है कि राजापुर लालतारोड मार्ग के ग्राम पंचायत छीबों के आगे गोबरौल के पास स्थित पेट्रोल पंप के समीप कल बृहस्पतिवार शाम लगभग 7 बजे की बताई जा रही है कि बीच सड़क पर खड़े ट्रक UP 32 LN 5706 से ग्राम पंचायत रेरूवा के मजरा रवारी निवासी गुन्नी निषाद पुत्र गपोली निषाद उम्र लगभग 40 वर्ष अपनी बाइक।

UP 96 H 5842 हीरो होंडा cd delxe से छीबों राजापुर की तरफ अपने घर से जा रहा था कि पेट्रोल पम्प के पास बीच सड़क पर एक ट्रक खड़ा था लेकिन उसकी बैक लाइट बन्द होने की वजह से सम्भावना है कि खड़े ट्रक को युवक नहीं देख सका और उससे बाइक सवार जा भिड़ा बाइक सवार हेलमेट नहीं पहने था जिसकी वजह से सिर में गम्भीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गयी तस्वीरों में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि बाइक तक चकनाचूर हो गयी तथा मृतक का सर बुरी तरह फट गया बताया जाता है कि ट्रक की पार्किंग लाइट भी नहीं जल रही थी अन्यथा शायद यह घटना नहीं होती
और ट्रक भी बीच सड़क पर खड़ा था जिसके कारण बाईक सवार भी अपना सन्तुलन खो दिया शायद इसी कारण से यह गंभीर हादसा हो गया बताया जाता है कि मृतक की 3 बेटियां और 2 बेटे हैं मृतक की पत्नी पार्वती देवी तथा बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है इस घटना से परिवार में मातम का माहौल है मामले की सूचना पर पहुंची राजापुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

उधर भाष्कर मिश्रा थानाध्यक्ष राजापुर ने बताया कि मृतक की पत्नी पार्वती देवी की शिकायत पर 48/2023/ 279/338/304 a के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच शुरू कर दिया है।

Leave a Comment