बांदा : बड़े ही धूम धाम से मनाई गई काशीराम की जयंती

बांदा में मंडलीय विचार गोष्ठी के रूप में मनाई गई बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती बसपा संस्थापक कांशीराम की जयंती के शुभ अवसर पर तमाम बसपा कार्यकर्ताओं ने उनके प्रतिमा पर फूल और माल्यार्पण कर अपने नेता को दी श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यक्रम में उपस्थित बसपा नेताओं ने कहा कि बसपा संस्थापक ने सोए हुए बहुजन समाज को जगाया काशीराम ने बहुजन समाज को अपनी सरकार बनाने का दिखाया रास्ता।

डॉ भीमराव आंबेडकर के बाद बहुजन समाज के दूसरे महापुरुष थे काशीराम जी के कार्यक्रम का आयोजन बांदा नगर कोतवाली अंतर्गत उत्सव गार्डेन नवाब टैंक मैरिज हॉल में किया गया। इस मौके पर उपस्थित श्री सुरेश चंद्र जोन प्रभारी मंडल चित्रकूट झांसी , लल्लू निषाद, बल्देव प्रसाद वर्मा, सुखलाल बौद्ध विधानसभा सचिव सदर बांदा,ए एस नोमानी, बाबूलाल लाल, गुलाब वर्मा जिलाध्यक्ष बसपा, अयूब खान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment