यूपी के कौशाम्बी जिले में परिजनों के कहने पर एक माह पूर्व दफन की गई लाश को पुलिस ने सक्षम अधिकारी एवं परिजनों की मौजूदगी में निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उसके पश्चात साक्ष्य संकलित करने में जुट गई। कुछ दिन पहले एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी जिसके बाद परिजनों ने बिना सोंचे समझे पुलिस को सूचना दिए बिना जल्दबाजी में लाश का अंतिम संस्कार कर दिया था।
पिपरी थाना क्षेत्र के पेरई गांव निवासी शिवम उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र तारासिंह की एक माह पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों को शक हुआ कि युवक के दोस्तों ने जहर खिलाकर मार डाला। युवक की मौत के पीछे की सच्चाई क्या है जानने के लिए परिजनों ने अधिकारियों के समक्ष उपस्थित होकर दफन की गई लाश को निकालवाकर पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग कीथी। परिजन और सक्षम अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस ने फतेहपुर घाट पहुंचकर लाश को लोगों के द्वारा कब्र खोदकर निकालवाया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लाश पोस्टमार्टम हेतु भेजने के बाद पुलिस एवं सक्षम अधिकारी ने परिजनों को आश्वस्त किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी और युवक की मौत का दोषी जो भी होगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।