मंझनपुर ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ओशा सहकारी समिति के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बबलू गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव मे बबलू गर्ग निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं सहकारी समिति के प्रत्याशी पद पर बबलू गर्ग के निर्विरोध निर्वाचित होने पर उपस्थित लोगों ने उनको फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया है साथ स्वागत करते हुए मिठाई खिलाकर लोगो ने बधाई दी इस मौके पर काफी लोग मौजूद रहे।
गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।