कौशाम्बी : सुनील मिश्रा अध्यक्ष जगत नारायण पांडे उपाध्यक्ष निर्वाचित

सहकारी समिति शहजाद पुर में संपन्न हुए चुनाव में सुनील कुमार मिश्रा अध्यक्ष व जगत नारायण पांडे उपाध्यक्ष नीर्विरोध चुनें गये। बतादे कि गत 17 मार्च को सहकारी समिति शहजाद पुर में सदस्यो का चुनाव संपन्न हुआ था जिसमें नव सदस्यो में सात सदस्य कृष्ण कुमार शुक्ला बालक मऊ बीरेन्द्र कुमार अहिरारा सुनील कुमार मिश्रा ककोढा सीमा देवी गिरधर पुर राजपती निधियावा पूनम देवी फतेह पुर परसखी अन्नू मिश्रा बमहरौली व जगत नारायण पांडे राम पुर मडूकी से जहाँ कोई सदस्य इनके सामने न आनें पर नीर्विरोध निर्वाचित हुए थे वहीं बाबू लाल खोराॅव व सूर्य प्रकाश सिंह खोराॅव अपने अपने सामने खडे प्रत्याशियों को हरा कर निर्वाचित हुए थे।

जिस क्रम में आज 19 मार्च को हुए अध्यक्ष के चुनाव में निर्वाचित सदस्यो ने एक मत होकर सुनील कुमार मिश्रा ककोढा को अध्यक्ष व जगत नारायण पांडे राम पुर मडूकी को उपाध्यक्ष चुना जिससे सहकारी समिति शहजाद पुर का चुनाव की प्रतिक्रिया संपन्न हुईं वही अपने बीच चुने अध्यक्ष उपाध्यक्ष को माल्यार्पण कर जोर दार स्वागत किया वहीं नव निर्वाचित अध्यक्ष ने अपने सभी सदस्यो का माल्यार्पण कर मुँह मीठा कराया इस तरह बिना किसी गहमा गहमी के सहकारी समिति का चुनाव संपन्न हुआ।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता हिमांशू कुमार मिश्रा की रिर्पोट।

Leave a Comment