प्रतापगढ़ : प्राथमिक विद्यालय में मानक विहीन किया जा रहा है कार्य

नगर पंचायत गड़वारा में प्राथमिक विद्यालय में मानक विहीन बन रहा है अतिरिक्त कक्ष पीली ईट से हो रहा है निर्माण मासूम बच्चों के जिंदगी के साथ हो रहा है खिलवाड़,सरकार शिक्षा विभाग पर पानी की तरह पैसा बहा रही है। वहीं दूसरी ओर सरकार का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता हुआ नजर आ रहा है मिट्टी सामान पतली बालू एवं पीली ईट से निर्माण होने की वजह से मौत को दावत दे सकता है मानक विहीन अतिरिक्त पूरा मामला है विकासखंड सांडवा चंडिका नगर पंचायत गड़वारा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय।

गुड मॉर्निंग भारत संवाददाता बलराम दुबे की रिर्पोट।

Leave a Comment