शूटर विजय यादव ने वारदात को अंजाम देने से 20 दिन पहले मोबाइल खोने की लिखवाई थी कंप्लेन,साजिश के तहत विजय यादव ने बनाया था पूरा प्लान,सूत्रों की मानें तो विजय यादव ने केराकत थाने में मोबाइल खोने की दी थी सूचना,सूचना देने के बाद खुद मोबाइल को इस्तेमाल करता रहा शूटर विजय यादव,एसआईटी टीम को पूछताछ के बाद मिले थे अहम सुराग,हत्यारे विजय यादव ने घटना को अंजाम देने से पहले 10 दिन तक लखनऊ के चिनहट इलाके में बनाया था अपना ठिकाना,चिनहट में विजय यादव कहां और किसके संरक्षण में रहा पुलिस मामले में कर रही है तफ्तीश।
