प्रतापगढ़ : हल्की बूंदाबांदी ने खोली बिजली विभाग की पोल

अंतू पावर हाउस बिजली की व्यवस्था मैं लगातार खराबी आती है क्योंकि अगर हल्की सी भी बूंदाबांदी होती है तो बिजली गुल हो जाती है पूरा पूरा दिन बिजली नहीं मिलती है लोग परेशान रहते हैं पीने के लिए पानी को तरस जाते हैं क्या हाल है अंतू पावर हाउस का जब भी पावर हाउस में फोन करो तो पता चलता है 33kv ब्रेकडाउन में है पूरा दिन बिजली गुल रहती है दुनिया कहां से कहां पहुंच गई लेकिन अंतू पावर हाउस अभी वही का वही है। और माननीय मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ कहते हैं कि बिजली से कोई परेशानी नहीं होगी किसानों को। धान की रोपाई का सीजन आ गया है अब बिजली की समस्या ऐसी ही बनी रहेगी यही हाल सपा सरकार में भी था,जिला प्रतापगढ़ अंतू पावर हाउस का बुरा हाल।

Leave a Comment