प्रयागराज : ढाबा संचालक पर बम से हमला, बाल बाल बचा

झूंसी थाना क्षेत्र के नीबी भतकार में बीती रात पैसे के लेन देन के विवाद में दबंगों द्वारा ढाबा संचालक पर बम से हमला करने का गंभीर मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने ढाबा संचालक के तहरीर पर 4आरोपियों के खिलाफ नामजद धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।

बताते चलें कि नीबी भतकार निवासी सुशील दूबे ने अंदावा में यूपी 70 के नाम से ढाबा खोल रखा है। गुरुवार देर रात ढाबा संचालक घर पर खाना खाने के बाद लेटा हुआ था। तकरीबन बजे 10 मूत्र विसर्जन के लिए घर के बाहर निकला तो अचानक उसके ऊपर ताबड़तोड़ बम से हमला कर जान से मारने का प्रयास किया गया। बम की आवाज सुनकर वह घर के अंदर दरवाजे की तरफ भागा तो आरोपियों ने एक बम दरवाजे पर मार दिया। दूसरा बम नीबू के पेड़ के पास जाकर गिरा। मौके पर परिजनों ने शोर मचाया तो आरोपी गाली गलौज करते हुए भाग गए। भुक्तभोगी ने घटना के बाद डरे सहमें हालात में 112 डायल , सीयूजी पर फोन कर पुलिस को सूचना दिया। भुक्तभोगी की तहरीर के आधार पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 के तहत चार आरोपियों सर्वेश मिश्रा उर्फ नयन पुत्र प्रमोद मिश्रा निवासी जमुनीपुर थाना सरयइनायत, प्रतीक त्रिपाठी पुत्र पुण्डरीक त्रिपाठी निवासी मुरार पट्टी सुमेरपुर, प्रिंस त्रिपाठी पुत्र अज्ञात निवासीदलापुर, चंचल मिश्रा पुत्र डंडा गुरू निवासी हवासपुर, झूसी प्रयागराज सहित दो अन्य के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच में जुटी हुई है।

Leave a Comment