प्रयागराज : दहेज लोभियों ने नव विवाहिता को बेरहमी से पीटा

ससुरालियों ने मरणासन्न स्थिति में विवाहिता को छोड़ा, हालत गंभीर,पीड़िता को बचाने गए भाइयों की भी पिटाई,मुकदमा दर्ज, सराय इनायत थाना क्षेत्र के हबूसा मोड़ के पास ससुराल में नव विवाहिता को दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर बेरहमी से उसकी लाठी डंडों से पिटाई कर मरणासन्न स्थिति में छोड़ दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे भाइयों की पिटाई कर भगा दिया गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही महिला को ससुरालियों के चंगुल से छुड़ा कर उपचार के लिए भेज दिया। पीड़िता के भाई विजय के तहरीर पर आरोपी पति व उसकी बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बताते चलें कि मंजू देवी पुत्री स्व .रामबहादुर निवासी बंधवाताहिरपुर थाना झूंसी का विवाह 9 फरवरी 2023 को हबूसामोड़ निवासी राम नारायण बिंद पुत्र स्व. विशंभर बिंद के साथ बहुत ही धूमधाम से हुआ था। भाइयों ने बहन के खुशी के लिए 10 लाख नगद व गृहस्थी का संपूर्ण समान दहेज के रूप दिया था। दहेज में इतना धनराशि और समान प्राप्त करने के बावजूद दहेज लोभी ससुरालियों का पेट नही भरा और आए दिन और दहेज लाने की मांग कर मरने पीटने लगे। बहन ने कई बार भाइयों को उक्त प्रकरण में जानकारी दिया किंतु मामला समझा बुझाकर सुलझा लिया जाता रहा। 28 जून की रात्रि में लगभग 10 बजे पति राम नारायण , जेठ व उसकी बहनों ने उसकी लाठी डंडे से लोढे से पिटाई करने लगे। बेरहम ससुरालियों ने पीड़िता की बुरी तरह से पिटाई कर मरणासन्न स्थिति छोड़ दिया। पीड़िता ने होश में आते ही भाइयों को फोन कर जानकारी दी। घटना स्थल पर बहन को बचाने पहुंचे भाई संजय व अजय को भी दबोच कर गाली गलैच कर मारने लगे जिससे उन्हें चोट भी आया है। आरोपियों ने भाइयों की गाड़ी को कूच कर क्षतिग्रस्त कर दिया। पीड़िता रात्रि में थाने में पहुंचकर घटना की सूचना दिया किंतु रात भर पुलिस ने कोई कार्यवाई नही किया। पुलिस ने दूसरे दिन शाम को मुकदमा दर्ज कर लिया । पीड़ित परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं किए जाने पर रोष व्यक्त किया।

Leave a Comment