प्रतापगढ़ : पैसा लेने के बाद नहीं कर रहा है वापिस जान से मारने की दे रहा है धमकी

सांगीपुर में करोना काल से भी ज्यादा कहर ढाह रहीं हैं पीड़ित रमाशंकर गुप्ता के द्वारा गाड़ी खरीदने के लिए फारुक सद्दाम मुस्लिम को रुपये 158000खाते में किये ट्रांसफर और लगभग ₹38000 नगद दिया जिसका साक्ष्य मौजूद है रमाशंकर गुप्ता द्वारा पैसा मांगने पर तीनो ने मिलकर रमाशंकर को फ़ोन पर देने लगे धमकीं पैसा मत मांगो नहीं तो जान से मरवादूगा जिसकी रिकॉर्डिंग पीडीत के पास है उपलब्ध रमाशंकर ने तत्कालीन थानाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह से किया सिकायत तो थाना अध्यक्ष ने लिया मामले को संज्ञान में फिर तीनो को बुलाये थाने इसी बीच में रमाशंकर से एक व्यक्ति विशेष से हुई मुलाकात जिसका नाम मनोज सिंह है।

थाने के अन्दर किया सेटिंग और पीड़ित से लिये र 7500से और काम होने के बाद लूंगा 10000रूपये पर हुआ सैदा तय अब पीड़ित को ना हीं उसका पैसा मिला और नहीं मनोज सिंह मिल रहें हैं एकाएक मनोज सिंह को एक दिन पीड़ित ने थाने के अन्दर बैठा देखा तो पैसा मांगने लगा तो मनोज ने पीड़ित को अपशब्द भाषा का किया प्रयोग मुक दर्शक बनी रही सांगीपुर पुलिस अब थाने का चक्कर लगा कर निरास हो चुका पीड़ित नहीं मिल रहा है न्याय आखिर जब पुलिस ऐसे करेंगी दलाली तो कहा से मिलेगा न्याय सांगीपुर के सुजाखर गांव का है पीड़ित रमाशंकर गुप्ता।

Leave a Comment