कौशांबी : तालाब नदी बनी तिल्हापुर मोड़ से लोधौर बाजार जाने वाली सड़क

अभिलेखों में सड़क मरम्मत कर अफसरों ने करोड़ों का बजट सरकारी खजाने से निकाल लिया है जिससे सड़के गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी हैं और बरसात होते ही सड़कों पर जलभराव होने लगा और सड़कें तालाब और नदी का शक्ल ले चुकी है सड़कों पर आने जाने में लोगों को दिक्कतें होती है लेकिन अफसर मौज मस्ती करते दिखाई देते हैं जिले की तमाम सड़कें बरसात होते ही तालाब नदी बन गई हैं और आम जनमानस को सड़कों पर निकलने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है बीते दिनों योगी सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश दिया था करोड़ों का बजट खजाने से निकल गया लेकिन सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हुई है यदि योगी सरकार ने गड्ढा मुक्त योजना में सड़कों की मरम्मत कराए जाने के मामले की फिर से जांच कराई तो विभाग के अफसरों का जेल जाना तय है।

चायल तहसील के तिलहापुर मोड़ से तिलगोड़ी आलमपुर होते हुए लोधउर बाजार तक जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढे में परिवर्तित हो गई है तालाब और नदी का स्वरूप यह सड़क ले चुकी है लेकिन सांसद विधायक से लेकर किसी अधिकारी ने इस सड़क की मरम्मत कराए जाने के लिए पहल नहीं किया है बरसात होते ही पूरी सड़क में जलभराव हो गया है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिनमें पानी भर जाने से दुर्घटनाएं होती हैं पूरी सड़क गड्ढा युक्त हो जाने से लोगों को आने जाने में दिक्कतों से जूझना पड़ता है आवागमन के दौरान ग्रामीण सड़क पर गिरकर चोटिल हो रहे हैं लेकिन उसके बाद भी सड़क मरम्मत कराने की ओर अधिकारियों ने पहल नहीं की है कुछ महीने पहले सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का निर्देश योगी सरकार ने दिया था लेकिन यह सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी है हालांकि अभिलेखों में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने भले ही सड़क को गड्ढा मुक्त कर सरकारी खजाने से करोड़ों का बजट निकालकर हिस्सा बांट कर लिया हो लेकिन हकीकत में मौके पर सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हुई है जिले में सड़क मरम्मत में करोड़ों का बजट खर्च हो रहा है लेकिन किस सड़क पर बजट खर्च कर सड़क की मरम्मत कराई जा रही है यह बताने को कोई भी अधिकारी तैयार नहीं है इलाके के लोगों ने योगी सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए सड़क निर्माण में हेराफेरी करने वाले अफसरों की गिरफ्तारी करा कर जेल भेजने और सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की है।

Leave a Comment