संदिग्ध परिस्थतियों में युवती की हालत बिगड़ गई। घरवाले उसे लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज आए। वहां डाक्टरों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पिता ने आशंका जताई है कि उसकी फांसी से मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जनपद हमीरपुर के भौंरा गांव निवासी रागिनी (25) पत्नी दुर्गेन्द्र की शनिवार की शाम हालत खराब हो गई। परिजन उसे लेकर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज आए। वहां डाक्टरों ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों का कहना है कि रागिनी बीमार थी। उसका इलाज भी कराया गया। लेकिन फायदा नहीं हुआ। उसे इलाज के लिए यहां लाया गया, वहंा उसकी मौत हो गई। उधर मृतका के पिता श्यामसुंदर निवासी चंदौखी ने बताया कि रागिनी की शादी नवंबर 2018 में सामूहिक विवाह से हुई थी। गले में उसके नीला निशान है। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी फांसी लगने से मौत हो गई। मृतका अपने पीछे दो पुत्र और दो पुत्री छोड़ गई है। पति परदेश में रहकर काम करता है।