अतर्रा में सट्टा कारोबार जोरों पर

योगी सरकार एक ओर अपराध पर लगाम लगाने की कोशिश कर रही है।वही दूसरी तरफ अतर्रा कस्बे में खुलेआम सट्टा का कारोबार खुलेआम वर्षों से जारी है।सूत्रों के अनुसार अतर्रा के लखन कॉलोनी,नरैनी रोड अतर्रा ,बांदा रोड अतर्रा ,बदौसा रोड अतर्रा सहित अन्य कई जगहों पर सट्टा की बुकिंग की जाती है।पुलिस के ऊपर भी मिलीभगत के आरोप लग रहे है।अब यह देखने वाली बात होगी की नए एसपी अंकुर अग्रवाल किस तरह इस तरह के अपराध को बंद कराने में कितना सफल हो पाते है।

Leave a Comment