बांदा : दबंग कर रहे जमीन पर जबरिया कब्जा पीड़ित ने लगाई डीएम से गुहार

जमीनी मामलों को लेकर आए दिन कोई न कोई मामला देखने को मिल ही जाता है। ऐसा ही एक मामला निवासी ग्राम पल्हरी थाना कोतवाली नगर बांदा के उमीशरन पुत्र मनोहरा का है।जो दबंग भूमाफिया से परेशान होकर जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां उसने एक प्रार्थना पत्र देते हुए दबंगो से अपनी पैतृक जमीन बचाने की गुहार लगाई है।

शिकायती पत्र में जिक्र है कि गाटा संख्या 0514 के रकबा 0.405 हे. का भूमिधर मालिक है, उनके पुरखों की जमीन है जिसे वे वर्षो से जोतते और बोते चले आ रहे है।
अब दबंग भूमाफिया महेंद्र वर्मा पुत्र गंगाप्रसाद उक्त भूमि पर जबरिया कब्जा करने पर आमादा है। दबंग महेंद्र जबरिया उमीशरन को धमकी भी देता है कि जमीन हमको दे दो, अन्यथा उसमें कुछ कर नहीं पाओगे, रास्ता भी बंद कर दिया है।उमीशरन का कहना है कि मेरे पास इस जमीन के अलावा जीवनयापन का कोई अन्य साधन नहीं है। उमीशरन अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर दबंग भूमाफिया से परेशान होकर जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाई है।

Leave a Comment