झूंसी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में आधे घंटे के बारिश में सड़क तालाब में तब्दील हो गया। बारिश के पानी से नाले, सीवर लाइन चोक हो गया जिससे आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया। झूंसी गारापुर मार्ग, नई झूंसी मार्ग, हबीबपुर सहसो मार्ग के साथ ही आवास विकास कालोनियों में पानी निकासी की व्यवस्था न होने के कारण कई घंटे भीषण पानी जमा रहा। कई वर्षों से जल जमाव की समस्याओं से जूझ रहे लोगों को नगर निगम में शामिल होने के बाद भी इन समस्याओं से निजात नही मिल पा रहा है।
बताते चलें कि झूंसी के वार्ड 50 कटका के मुंशी का पूरा गांव से गारापुर जाने वाले मार्ग पर चार वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कर नाला बना दिया गया था किंतु नाले का निर्माण बेतरतीब ढंग से किया गया और नाले के पानी का निकासी का कोई मार्ग नहीं बनाया गया जिससे आधे घंटे के बारिश में नाला भर जाता है और पानी सड़क पर बहने लगता है। सड़क निर्माण के दौरान दोनों तरफ ऊंचाई कर दिया जिससे दोनों ओर से पानी आकर बीच में जमा हो जाता है। सड़क पूरी तरह तालाब में तब्दील हो जाता है। उक्त मार्ग से गुजरने वाले प्रतिदिन हजारों राहगीरों को दूषित पानी से गुजरकर जाना पड़ता है।

मार्ग पर स्कूल, कोचिंग भी है जहां हजारों बच्चे पढ़ने आते है किंतु जमाव से उन्हें दूषित पानी से गुजरना पड़ता है। उक्त संबंध में कई बार शिकायत किया गया किंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। इसी प्रकार झूंसी पुलिया से नई झूंसी मार्ग पर भी थोड़ी देर की बारिश में भीषण जल जमाव हो जाता है आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो जाता है। मुख्य मार्ग से गुजरने वाले हजारों, लाखों लोगों को दूषित पानी से गुजर कर आना जाना पड़ता है। गड्ढों की जद में आने से, जल जमाव की वजह से कई बार लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो जाते है।
इसी प्रकार अंदावा से सहसों जाने वाले मार्ग पर स्थित हबीबपुर में पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं बनाए जाने के कारण सड़क पर पानी का भारी जमा हो जाता है। मार्ग से गुजरे वाले यात्रियों राहगीरों को पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। आवास विकास कालोनी के विभिन्न इलाकों में आधे घंटे की बारिश में लाल चौक से कई अन्य इलाकों में सड़क पर पानी का भीषण जल जमाव हो जाता है। पानी की निकासी की समस्याओं लेकर स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों को कई बार अवगत भी कराया है किंतु समस्या विगत कई वर्षों से जस की तस बनी हुई।