प्रयागराज : शंकर विमान मंडपम से रोप-वे का संचालन उचित नहीं- अवधेश निषाद

कुंभ मेला को दिव्य और भव्य बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न स्थानों पर सुंदरीकरण करने के साथ ही प्रयागराज में एक रोप-वे का निर्माण करने का निर्णय लिया है। रोप-वे के मार्ग को लेकर समाजसेवियों ने जिला प्रशासन से पुनः विचार करने की बात कही है।

वरिष्ठ सामाजिक चिंतक अवधेश निषाद अपने वक्तव्य में बताया कि माघ मेला, कुंभ मेला सहित संगम क्षेत्र में करोड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए “शंकरविमान मंडपम से रोप-वे” संचालित करना कदापि उचित नहीं होगा !
शहर के संगम क्षेत्र की भौगोलिक व क्षेत्र में अन्य वृहद आयोजनों में व्यापक भीड़ भाड़ को देखते हुए अनुभवो के आधार पर दिया है। उन्होंने आगे बताया कि,उक्त प्रक्रिया में लगी एजेंसियों व सरकार को एक बार पुनः समीक्षा करनी चाहिए । चूंकि कंपनियां अपना कार्य कर इतिश्री कर लेंगी किंतु भारी भीड़-भाड़ के कारण यह प्रक्रिया संगम क्षेत्र के लिए “कुष्ठरोग” की भांति सदैव के लिए हो जाएगी।

Leave a Comment